आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (Women World Cup) में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा दिया है, इसके बाद आईसीसी महिला विश्व कप में काफी उलटफेर हो गया है। बता दें की बांग्लादेश ने 234 रन बनाए थे जिसको पकिस्तान की टीम को 50 ओवर में बनाना था लेकिन पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 225 रन बनाये और मैच को 9 रनों से गवा दिया।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा कर इस विश्व कप में पहली जीत अपने नाम किया है। वहीं पकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में लगातार चार मुकाबला हार चुकी है। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे। लेकिन बांग्लादेश की महिला टीम ने अंतिम ओवर में सिर्फ 6 रन दे कर जीत को अपने नाम कर लिया है।
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान का पूरा मामला
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। बांग्लादेश ने फरगाना हक की 71, कप्तान निगार सुल्तान की 46 और ओपनर शरमीन अख्तर के 44 रन के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन बनाए थे।
बांग्लादेश की टीम ने शुरू में सिर्फ 79 रन बना कर 2 विकेट गवाया था लेकिन फरगाना हक और निगार सुल्ताना ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अच्छी साझेदारी कर के टीम के कुल स्कोर को 175 रन पर पहुंचाया दिया था। पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधु ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे वहीं फातिमा सना, निदा डार और ओमिमा सोहेल ने अपने खाते में एक-एक विकेट जुटाए थे।
ये भी पढ़ें: पांच साल में पहली बार Virat Kohli को लगा बड़ा ‘झटका’, बल्लेबाजी औसत पहुंचा 50 से नीचे
पाकिस्तान टीम की ओपनर नाहिदा खान और सिदरा अमीन की जोड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत दिलाने में सफल रहीं थीं। दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की थी जिसमे सिदरा ने 8 चौकों की मदद से140 गेंदों पर 104 रन बनाई और आउट हो गईं जबकि नाहिदा ने 43 रन बनाया था। कप्तान बिस्माह मारूफ भी सिर्फ 31 रन बना कर पवेलियन लौट गईं।
बांग्लादेश की वर्ल्ड कप में पहली जीत
बता दें बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है और उसने इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की है, पिछले दो मुकाबलों में बुरी तरह हारने वाली बांग्लादेशी ने अपना पहला शिकार पाकिस्तान को बनाया।
अंकतालिका में बदलाव
इसके बाद पकिस्तान के विकेट लगातार गिरते रहे। बात विकेट की करें तो बांग्लादेश की तरफ से फाहिमा खातून ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि रुमाना अहमद ने अपने खाते में 2 विकेट को जोड़ा।
फाहिमा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश की टीम इस जीत के साथ अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान की टीम चार हार के साथ सबसे निचले 8वें नंबर पर है।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: अंतिम मैच खेल रहे लकमल का द्रविड़-कोहली ने पवेलियन में किया जोरदार स्वागत, वीडियो वायरल