महिला विश्व कप के 12वें मैच में एक बार फिर से पाकिस्तान की हार हुई है, हेमिलटन में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 9 रनों से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान महिला टीम की यह लगातार चौथी हार है।
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 234 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 225 रन ही बना सकी।
Bangladesh registered their first-ever win in the @cricketworldcup. They beat Pakistan by 9 runs.#CWC22 #TeamPakistan #TeamBangladesh #PAKvBAN #BANvPAK pic.twitter.com/sSBOVRnwOT
— Women's CricInsight (@WCI_Official) March 14, 2022
मैच में एक वक्त पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में थी, टीम ने 37.4 ओवर तक एक विकेट पर 155 रन बना लिए थे। लेकिन यहाँ से मैच पूरी तरह से पलट गया, अगले 70 रन बनाने में पाकिस्तान टीम ने आठ विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने शतक भी लगाया, लेकिन उनकी पारी बेकार गई।
पाक्सितान महिला क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में लगातार पिछड़ती जा रही है, टीम के लिए यह लगातार चौथी हार है। इससे पहले पाकिस्तान को भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था। टीम अभी भी अपने पहले जीत की तालाश में है।