भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। सीरीज का आखरी मैच दोनों टीमों के बीच टाई हुआ। इस मुकाबले में हरमन और अंपायर के बीच काफी नौक जोक भी देखने को मिली। अंपायर द्वारा हरमन को आउट करार देने पर हरमनप्रीत कौर ने गुस्से में आकर स्टंप ही तोड़ दी।
पोस्ट प्रेजेंटेशन में भी फूटा गुस्सा
मुकाबले के बाद हरमन ने पोस्ट प्रेजेंटेशन में भी अंपायरिंग को लेकर कई बाते सुनाई। उन्होंने साफ तौर पर कहा की हम अगली बार से ऐसी अंपायरिंग के लिए बिल्कुल तैयार हो कर आयेंगे। हरमन की तरफ से यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा था की वह इस श्रंखला में हुई अंपायरिंग से बेहद नाराज़ थी।
ग्रुप फोटो में हरमन ने कहा की अंपायर को भी बुला लो
सीरीज ड्रॉ होने की वजह से ट्रॉफी दोनों टीमों को ही सौंपी गए। ट्रॉफी लेने के बाद ग्रुप फोटो के समय हरमन ने स्टेज पर कहा कि अंपायर को भी बुला लो। यह बात सुन कर बांग्लादेश टीम की कप्तान निगार ड्रेसिंग रूम में चल पड़ी और पूरी टीम को भी वहा से आने को कह दिया।
🗨️ “Bring the umpires too”
Nigar Sultana was unhappy with the remarks and took her players back to the dressing room.#BANvIND #CricketTwitter pic.twitter.com/PZNoZEei1w
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 23, 2023
इस पूरे वाक्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब बेहद वायरल हो रहा है। हरमन की यह बात सुन कर निगार बेहद गुस्से में दिखाई दे रही थी। जिसके बाद उन्होंने पूरी टीम को स्टेज से उतरने के लिए कहा।