भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे है। इंग्लैंड दौरे में कोहली किसी भी फॉर्मेट की एक पारी में 20 का आंकड़ा छूने में भी असमर्थ रहे। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुकी है परंतु कोहली ने इस सीरीज के लिए आराम लिया है।
वेस्ट इंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। बीसीसीआई कोहली को जिम्बाब्वे दौरे पर भेजने की प्लानिंग कर रहा है। इसके बाद एशिया कप का आयोजन होगा। ऐसे में एशिया कप से पहले कोहली को फॉर्म में लाने के लिए बीसीसीआई उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए शामिल कर सकती है। जिम्बाब्वे में भारतीय टीम तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एक बीसीसीआई सूत्र ने कहा ‘चयनकर्ताओं की बैठक में अभी कुछ समय है। लेकिन योजना यह है कि विराट जिम्बाब्वे सीरीज का इस्तेमाल उस प्रारूप में बल्लेबाजी के स्पर्श को फिर से हासिल करने के लिए करें जिसमें वह बहुत अच्छा है।’
जिम्बाब्वे में भारतीय टीम आखरी बार 2016 में खेलने गई थी परंतु तब कोहली को आराम दिया गया था। कोहली ने जिम्बाब्वे का दौरा आखरी बार साल 2013 में किया था। जिम्बाब्वे में कोहली ने 7 वनडे और 2 टी20, कुल 9 मुकाबले खेले है। जिसमे उन्होंने एक शतक लगाकर 60 की औसत से 241 रन बनाए है।