महिला आईपीएल ( वीमेन IPL ) के बारे में आप ने कई साल सुना होगा इसकी मंजूरी को लेकर कुछ पुख्ता देखने को नहीं मिलता था लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी की BCCI ने महिला आईपीएल को ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
आईपीएल 2022 के शुरू होने के एक दिन पहले शुक्रवार 25 मार्च को मुंबई में हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों ने महिला आईपीएल शुरू करने को लेकर चर्चा की है जिसमें निष्कर्ष निकला कि देश में हर साल महिला आईपीएल टूर्नामेंट भी आयोजित करने की बड़ी संभावना है।
खबर की माने तो महिला आईपीएल अगले साल 6 टीम के साथ आयोजित हो सकता है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के आगाज का प्रस्ताव रखा है और इसे 2023 में शुरू करने के लिए पूरे प्रयास की बात कही है।
क्रिकबज की वेबसाइट के मुताबिक महिला आईपीएल के पहले सीजन की टीम के चयन के लिए पहला प्रस्ताव मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजियों को ही दिया जाएगा। अभी इस सीजन में बीसीसीआई ने आईपीएल में टीम की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 कर दी है। ऐसे में बोर्ड इन फ्रेंचाइजियों के सामने महिला टीम बनाने का प्रस्ताव रख सकता है। अगर इसमें पूरी तरह से सफलता नहीं मिलती है, तो बोर्ड फ्रेंचाइजियों के लिए नए आवेदन मंगाएगा।
महिला टी20 चैलेंज की मई में वापसी
बोर्ड ने इसके साथ ही फैसला लिया कि इस साल फिर से महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट की वापसी होने वाली है। 2019 में तीन टीमों वाला ये टूर्नामेंट शुरू हुआ था, जिसे आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान खेला जाता था। सिर्फ 4 मैचों वाला ये टूर्नामेंट पिछले साल आयोजित नहीं हो सका था।
अब इस सीजन में मई के महीने में संभवतया प्लेऑफ मुकाबलों के आस-पास ही इसका आयोजन किया जाएगा। बोर्ड का मानना है कि इस टूर्नामेंट को लेकर जिस तरह का समर्थन स्पॉन्सरों ने दिखाया है, उसके कारण भी अलग और बड़े महिला आईपीएल शुरू करने का उत्साह मिला है।
BCCI पर था दबाव
15 साल पहले विश्व की पहली और सबसे सफल टी20 लीग शुरू करने वाली बीसीसीआई महिला टूर्नामेंट को लेकर लंबे समय से उदासीन दिखी है। आईपीएल के बाद शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग और इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसी लीगों में भी महिला टूर्नामेंट पिछले कुछ सालों से खेला जा रहा है।
वहीं कुछ महीने पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से महिला पीएसएल शुरू करने के फैसले ने भी बीसीसीआई के सामने महिला आईपीएल की मांग को और तेज किया, जिससे बोर्ड पर लगातार दबाव पड़ रहा था। वहीं इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग के साथ ही 3 टीमों वाली महिला सीपीएल की भी शुरुआत ने बीसीसीआई को मुश्किल स्थिति में डाल दिया था।
गांगुली के बयान पर मचा था हल्ला
कुछ महीने पहले तक बीसीसीआई महिला आईपीएल को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा था और बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले महीने ही एक इंटरव्यू में कहा था कि जैसे ही देश में महिला क्रिकेटरों का पूल बढ़ेगा, तो बोर्ड बड़े और विस्तृत टूर्नामेंट के साथ उतरेगा। इसके बाद से ही बोर्ड की आलोचना और तेज हो गई थी। अब एक ही महीने में बोर्ड 6 टीमों के साथ टूर्नामेंट शुरू करने को तैयार है। साथ ही अहम मैचों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव के कारण भी टूर्नामेंट की मांग तेज होने लगी थी, इससे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में भारतीय खिलाड़ियों को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने का अनुभव मिलेगा और उनका गेमप्ले अच्छा होगा।