इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की। भारत ने इंग्लैंड को टी20 और वनडे दोनों सीरीज में 2-1 से हराया। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के फूल टाइम कप्तान बनने के बाद अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है।
भारत ने इंग्लैंड में सीरीज तो अपने नाम की है परंतु इसी बीच हार्दिक पंड्या के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम की कई मुश्किलों को भी दूर कर दिया है। हार्दिक पंड्या ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं की थी जिसका नतीजा आप सभी को पता ही है। परंतु इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की है।
हार्दिक पंड्या के इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम और रोहित शर्मा की टेंशन को दूर कर दिया है। वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने चार विकेट अपने नाम किए और अर्धशतकीय पारी भी खेली। हार्दिक पंड्या के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को निर्णायक मुकाबले में हराकर सीरीज अपने नाम की।
जैसा की आप सब को पता ही है अक्टूबर में टी20 विश्व कप खेला जाएगा तो ऐसे में भारतीय टीम को एक ऑलराउंडर की जरूरत थी जो ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर तेज़ गेंदबाजी भी करे और बल्लेबाजी से भी योगदान दे। हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके भारत की यह टेंशन दूर कर दी है।