भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 टी20 की सीरीज भी होगी। लेकिन, इससे पहले ही वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 3763 रन बनाए।
लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज की ओर से 2006 में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। वेस्टइंडीज के लिए आखिरी वनडे मैच उन्होंने 2015 में खेला था। इसके बाद खराब फॉर्म और चोट के कारण वह टीम का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मैचों में 31.58 की औसत से 1958 रन बनाए। वह अपने वनडे करियर में सिर्फ दो शतक लगा सके।
बात करे सिमंस के टेस्ट कैरियर की तो सिमंस का टेस्ट में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 2009 में डेब्यू किया था और अपना आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उन्होंने 8 टेस्ट खेले लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और केवल 17.38 की औसत से 278 रन बनाए।
टी20 क्रिकेट में सिमंस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सिमंस ने 2016 में वेस्टइंडीज को दूसरी बार टी20 का विश्व चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था तब उन्होंने मेजबान भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 51 गेंद में 82 रन पारी खेली थी। सिमंस ने वेस्टइंडीज की ओर से 68 टी20 मैच खेलकर 1527 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए।
Congratulations on a terrific international career, @54simmo 👏👏
He retires from @windiescricket with 3763 runs across all three formats with an ODI highest score of 122 vs Bangladesh. Happy second innings, Simmo ❤️✨ #LendlSimmons #Cricket #Retirement pic.twitter.com/al4FUwY1WY
— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) July 18, 2022
बात करे आईपीएल की तो लेंडल सिमंस ने कई शानदार पारियां खेली। आईपीएल में उन्होंने कुल 29 मैच खेलते हुए 1079 रन बनाए। उन्होंने 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए फ्रेंचाइजी को दो आईपीएल ट्रॉफी जिताने में मदद की थी।