श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को चार विकेटों से हरा कर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। परंतु अब पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है।
टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। पहले मैच की दूसरी पारी में अफरीदी ने चोट के कारण ओवर भी कम किए थे। बताया जा रहा है की मैच के चौथे दिन अफरीदी चोटिल हुए थे। जिसके बाद उनका एमआरआई कराना पड़ा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घुटने के नीचे की मांसपेशियों में खिंचाव आया है। टीम मैनेजमेंट ने शाहीन की चोट के बारे में राष्ट्रीय टीम के मेडिकल बोर्ड से सलाह लेने का फैसला किया है। इसके बाद ही उनके दूसरे टेस्ट में खेलने के बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा।
अफरीदी ने पहले टेस्ट मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे। यह चारों विकेट अफरीदी की पहली पारी में मिले थे। दूसरी पारी में चोट के चलते अफरीदी महज सात ओवर ही डाल सके। सीरीज का आखरी और दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 जुलाई को गाले में खेला जाएगा। पहले यह मुकाबला कोलंबो में होना था परंतु परिस्थितियों को देखते हुए अब यह मुकाबला गाले में ही खेला जाएगा।