इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया है। क्रिकेट खिलाड़ी और एक्सपर्ट उन्हें आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दे रहा है। इसी कड़ी में बीते सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना विचार साझा किया था।
किंग कोहली ने कमेंट करते हुए लिखा था, ‘स्टोक्स, आप सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैंने अब तक खेला है। आपका रिस्पेक्ट करना बनता है।’ अब स्टोक्स ने उनकी तारीफ करते हुए उनके बारे में ‘स्काइ स्पोर्ट्स’ पर खास बातचीत के दौरान कहा, ‘विराट क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में महानतम खिलाड़ियों में से एक रहेंगे। वह शानदार खिलाड़ी हैं उसके जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलने में मुझे बहुत मजा आता है।’
Ben Stokes said "I love Virat Kohli, he will go down as one of the greatest players of all time – I love each and every minute I played against him, the energy he brings – I admire him a lot".
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘खेल में उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता का मैं हमेशा से कायल रहा हूं। उसके जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से पता चलता है कि इसके क्या मायने हैं। सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि शीर्ष स्तर पर खेलने वाले हर खिलाड़ी के लिए। मुझे यकीन है कि मैदान पर हम एक दूसरे के खिलाफ और क्रिकेट खेलेंगे. विराट के विचार सुनकर काफी अच्छा लगा.’