आईपीएल की सबसे सफल टीम हो या सबसे सफल बल्लेबाज हर किसी के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक साबित हुई है, एक तरफ जहाँ लीग की टॉप टीमें फिलहाल पॉइंट्स टेबल के निचले पायदान पर है तो दूसरी तरफ टॉप बल्लेबाज इस बार कुछ खास नहीं कर पा रहे है। आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली इस सीजन लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए।
शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट पहली गेंद पर आउट हो गए, आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब विराट एक सीजन में दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं और दोनों ही बार कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। इससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दुष्मंता चमीरा ने भी उन्हें पहली गेंद पर आउट किया था। विराट के खाता खोले बिना आउट होने पर अब फैंस ने पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की क्लास लगानी शुरू कर दी, तो आइये जानते है आखिर पूरा मामला है क्या।
दरअसल, आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी शुरू होने के समय ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक ट्वीट करते हुए भविष्यवाणाी की कि विराट आज बल्ले से गदर मचाएंगे।
हालांकि हरभजन के ट्वीट के कुछ देर बाद ही विराट खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद फैंस ने हरभजन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हरभजन ने लिखा, ‘मुझे लग रहा है कि विराट के लिए मैदान पर आज अच्छा दिन होगा। वह एक मजबूत खेल के साथ अपने आलोचकों को जवाब देंगे।’
I have a feeling it'll be a great day on the field for @imVkohli! He'll silence his critics with a strong game! #IPL2022 #RCBvSRH
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 23, 2022
आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली ने 8 मैचों में मात्र 17 की औसत से 119 रन बनाए हैं, वहीं इस दौरान वह 5 बार वह पहली 10 गेंदों के अंदर आउट हुए हैं। आईपीएल के रिकार्ड्स बुक पर अगर आप नजर डालें तो विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अभी तक इस रंगारंग लीग में खेले 215 मैचों में 36.58 की औसत से 6402 रन बनाए हैं।