आज टी-20 वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें अफ़ग़ानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया का सफर यही समाप्त हो गया। अगर अफ़ग़ानिस्तान की टीम इस मैच को जीतती तो भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता बनता लेकिन अब यह बस एक सपना ही रह गया है।
टीम इंडिया का सफर समापत
बता दे कि आज सुपर-12 में ग्रुप-2 के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। कीवी टीम की जीत भारत के लिए बुरी खबर लेकर आई। भारत अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है।
इस जीत से न्यूजीलैंड के आठ अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले इसी ग्रुप से पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं, ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया।
मैच रिपोर्ट
इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने नजीबुल्लाह जादरान की 48 गेंदों पर 73 रनों की जोरदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य रखा।
न्यूजीलैंड ने 125 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।