पिछले कुछ समय से श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2022 के आयोजन से इनकार कर दिया था। अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि कर दी है की एशिया कप कहा खेला जाएगा। इसके साथ ही सौरव गांगुली ने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया है जिनमे भारत को मेजबान बताया जा रहा है।
सौरव गांगुली ने बताया कि एशिया कप का आयोजन यूएई में होगा। इसके साथ ही उन्होंने इसका कारण भी बताया। सौरव गांगुली ने कहा, ‘एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा क्योंकि यही ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं हो रही होगी.’’ गांगुली का कहना था कि अगस्त सितंबर के महीने यूएई में बारिश नहीं होगी और यहां बिना किसी खल्ल के एशिया कप संपन होगा।
एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होगा और फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्योंकि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी होने वाला है। यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में आयोजित किया गया था परंतु वहां बिगड़ते हालातों के कारण श्रीलंका क्रिकेट ने अपने हाथ खड़े कर दिए।
इससे पहले एसीसी के एक सूत्र ने कहा कि, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट ने सूचित किया है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के कारण, विशेषकर जब विदेशी विनिमय का सवाल हो तो उनके लिए देश में छह टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करना आदर्श स्थिति नहीं है।’’