अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला गया दो टीम के बीच बड़ा मैच, कप्तानों के चेहरे पर हंसी

Published On:
India VS Pakistan, World Cup Schedule, Winner World Cup, Captain Reaction

ICC World Cup: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले टॉस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको सुनने के बाद दोनों टीम के कप्तानों की हंसी छूट गई।

आखिरकार क्या था माजरा

रवि शास्त्री ने जैसे ही कहा कि भारत की तरफ से ब्लू कॉर्नर मे रोहित और पाकिस्तान के लिए ग्रीन कॉर्नर में बाबर आजम, यह सुनने के बाद रोहित शर्मा की हंसी छूट गई। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान के चेहरे पर हंसी भी देखने को मिली।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रवि शास्त्री की गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय कॉमेंटेटर में होती है। 2011 के फाइनल वर्ल्ड कप में उनके कमेंट्री को कोई नहीं भुला सकता। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

प्लेईंग 11 में वापसी हुई

इस मैच के लिए शुभमन गिल की वापसी हुई। शुभ्मन गिल को इंसान किशन की जगह मैदान में उतारा गया। आपको बताना चाहते हैं कि शुभमन गिल वर्ल्ड कप के पहले से काफी ज्यादा बीमार चल रहे थे। लेकिन जब कुछ दिनों पहले उनके ठीक होने की खबर सामने आई।

इस बात से पूरा हिंदुस्तान खुश हो गया था। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए खुशी की बात थी कि शुभ्मन गिल अब ठीक हो गए। लेकिन आज की खबर में आपको बताया गया है कि कैसे रवि शास्त्री की कमेंट्री से दोनों टीम के कप्तान कैसे खुश हो गए।

192 रन बनाए

पाकिस्तान की टीम ने इंडिया की टीम के लिए 192 का टारगेट रखा है। लेकिन क्या भारत जीत हासिल कर पाएगी या फिर नहीं। यह कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जो कुछ भी नतीजे सामने आएंगे सबसे पहले अपडेट कर दिया जाएगा। 

ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब दोनों टीम के कप्तान एक साथ खुश नजर आते हैं। लेकिन इस बार 2023 के मुकाबले में ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment