आईसीसी टी20 विश्व कप के राउंड-1 के पहले मुबाकले में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने बीस ओवरों में 163 रन बनाए। जवाब में लंका की टीम मात्र 108 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और नामीबिया ने 55 रनों से ऐतिहासिक जीत अपने नाम की।
मैच का हाल
बात मुकाबले की करे तो मैच में लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने शुरुआत में खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 14.2 ओवरों के अंदर ही मात्र 93 के स्कोर पर नामीबिया के 6 विकेट गिर चुके थे। परंतु इसके बाद फ़्रीलिंक और स्मिट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला।
दोनों के बीच नाबाद 70 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत नामीबिया ने बीस ओवरों में 163 रन बनाए।
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया की चैंपियन टीम श्रीलंका ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। महज 74 रनों के स्कोर पर लंका को आधी टीम पवेलियन लौट गई। लंका की तरफ से कप्तान दासुन शनाका ने पारी को संभालने की कोशिश तो की परंतु वह भी 23 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए।
लगातार विकेट गिरते रहते के कारण लंका की टीम मात्र 108 रनों पर ऑल आउट हो गई और नामीबिया ने यह मुकाबला 55 रनों से अपने नाम किया।
सुपर-12 में पहुंचने के लिए करना होगा संघर्ष
नामीबिया द्वारा मिली इस हार के बाद एशिया की चैंपियन टीम श्रीलंका की सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदों को भी गहरा धक्का लगा है। श्रीलंका का गला मुकाबला 18 अक्टूबर को यूएई के साथ होगा। तो वहीं दूसरी ओर नामीबिया के भी अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को ही नीदरलैंड के साथ होगा।