भारतीय वूमेंस क्रिकेट की अहम खिलाड़ी मिथाली राज ने अभी हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उनके सन्यास लेने के बाद टीम इंडिया मिथाली के बिना अपना पहला दौरा श्रीलंका में करेगी। टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं। मिथाली के सन्यास लेने के बाद अब कप्तानी की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है।
हरमनप्रीत कौर का मानना है कि यह टीम गठन के लिए शानदार मौका होगा। इस दौरे के लिए भारत की सबसे सफ़ल तेज़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। तो ऐसे में टीम इंडिया बिना सीनियर खिलाड़ियों के श्रीलंका का दौरा करेगी।
हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘‘ हम अपनी टीम पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हमारे पास बेहतरीन संयोजन हैं। हम पहली बार सीनियर खिलाड़ियों के बिना जा रहे है, ऐसे में यह हमारे लिए नयी शुरुआत करने के नजरिये से एक अच्छा दौरा है। हम सभी के लिए टीम के गठन का यह एक बड़ा मौका है।’’
इसके साथ ही हरमनप्रीत का कहना है कि वह युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना सीनियर खिलाड़ियों के श्रीलंका का दौरा बेहद ही मुश्किल होने वाला है।
इस दौरे की शुरुआत 23 जून से होगी। भारत इस दौरे पर तीन वनडे और तीन ही टी20 मुकाबले खेलेगा।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज
पहला टी20-23 जून
दूसरा टी20-25 जून
तीसरा टी 20-27 जून
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज
पहला वनडे-1 जुलाई
दूसरा वनडे-4 जुलाई
तीसरा वनडे-7 जुलाई