मुंबई के ब्रबोर्ने स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 7 वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ के बीच खेला गया, इस मैच में चेन्नई के तेज गेंदबाज DJ Bravo ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
ब्रावो ने इस मैच में एक विकेट चटकाकर आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाज का ताज अपने नाम कर लिया, आईपीएल के पूरे इतिहास में ब्रावो अब सबसे सफल गेंदबाज बन गए। ब्रावो ने मलिंगा को पीछे छोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज
- ड्वेन ब्रावो – 171
- लसिथ मलिंगा – 170
- अमित मिश्रा – 166
- पियूष चावला – 157
- हरभजन सिंह – 150
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 211 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, पारी की शुरुआत करने आए रोबिन उथप्पा ने शानदार अर्धशतक जमाया। शिवम् दुबे ने भी 49 रनों की एक बड़ी शानदार पारी खेली।