टीम इंडिया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक हैं, ये सत्य जरूर है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में बुमराह और उनकी टीम मुंबई इंडियंस कुछ खास नहीं कर सकी है लेकिन 28 साल के बुमराह ने आईपीएल के 65वें मुकाबले में नया इतिहास रचा।
बुमराह के नाम दर्ज हुआ बड़ी उपलब्धि
हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बुमराह ने भले ही एक विकेट लिया लेकिन इसी एक विकेट ने बुमराह के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज कर दी। इस तरह से उनके ओवरऑल टी20 में 250 विकेट भी पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने।
अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज
भारत की ओर से बतौर स्पिनर आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, पीयूष चावल और अमित मिश्रा ने 250 से अधिक विकेट लिए हैं लेकिन तेज गेंदबाजों के मामले में बुमराह ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। मालूम हो कि टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के पास है, उन्होंने 278 मैच में 274 विकेट लिए हैं।
ब्रावो चटका चुके है 500 से अधिक विकेट
टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो 5 गेंदबाज 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 587 विकेट के साथ टॉप पर हैं। हालाँकि अन्य कोई गेंदबाज 500 विकेट तक नहीं पहुंच सका है। लिस्ट में अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने भी 400 से अधिक विकेट झटके हैं।