भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को नागपुर में खेला गया, वर्षा बाधित इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
बुमराह की शानदार वापसी
इस मुकाबले में टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, और क्या शानदार तरीके से बुमराह ने अपने आने की आहट दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच को बुमराह ने एक खतरनाक गेंद पर बोल्ड कर दिया, इतना ही नहीं बुमराह की इस गेंद की खुद फिंच ने भी तारीफ की।
आउट होने के बाद बजाई ताली
दरअसल, गीले मैदान के कारण हुए इस छोटे से मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर एरोन फिंच को क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने एक खतरनाक यॉर्कर गेंद डाली, जिस पर एरोन फिंच चारों खाने चित हो गए और गेंद लेग स्टंप को जाकर लगी।
देखें वीडियो
Aaron Finch applauding #JaspritBumrah pic.twitter.com/DHky72zm1T
— Aakash Srivastava (@Cursedbuoy) September 23, 2022
इसके बाद एरोन फिंच निश्चित रूप से निराश थे, लेकिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह के लिए ताली बजाई, क्योंकि गेंद वाकई में ऐसी थी, जिसे किसे के लिए भी खेलना आसान नहीं था। उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की और एक विकेट उनको मिला। उन्होंने 23 रन जरूर दिए, लेकिन अपनी यॉर्कर गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।