बुधवार रात तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 8 विकेट से पटखनी देते हुए 3 मैच की वनडे सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय इस मैच में हीरो रहे जिन्होंने शानदार शतक लगाया, मगर असली महफिल तो विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपने एक अजीबो-गरीब शॉट से लूट गए।
बटलर के इस अजीबो गरीब शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, पॉल वैन मीकेरेन की खराब गेंद पर उन्होंने विकेट के बाहर जाकर छक्का लगाया। फैंस इस घटना की वीडियो देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।
just @josbuttler things❤️🔥🐐 pic.twitter.com/MpqIoGrh9a
— Nathish Adhiyan (@NathishAdhiyan) June 22, 2022
दरअसल इंग्लैंड की पारी के 29वें ओवर तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन करने आए थे, ओवर की 5वीं गेंद को स्लोवर डालने की कोशिश की। लेकिन यह गेंद लेग साइड पर 2 टप्पे खाते हुए पिच के बाहर चली गई।
हालाँकि बटलर पर इसका कोई असर नहीं हुआ, उन्होंने मैदान पर जाकर इस गेंद को फाइन लेग पर छक्के के लिए भेज दिया. नियम के अनुसार, कोई गेंद अगर पिच के बाहर गिरती है, तो उसे नोबॉल दिया जाता है. ऐसे में बटलर को फ्री हिट मिली. उन्हाेंने अगली गेंद को फिर छक्के के लिए भेज दिया।
गौरतलब हो कि इन दिनों बटलर अपने शानदार फॉर्म में चल रहे है, आईपीएल 2022 में भी बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार बल्लेबाज की थी. उन्होंने 17 पारियों में 58 की औसत से सबसे अधिक 863 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप जीता था।