आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानि रविवार 29 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बटलर के निशाने पर बड़े रिकार्ड्स
गुजरात टाइटंस का यह लीग में पहला साल है और टीम फाइनल खेल रही है. वहीं, राजस्थान 2008 यानी आईपीएल के डेब्यू साल की चैंपियन टीम है, वो 14 साल बाद फाइनल खेल रही हैं। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के निशाने पर रन मशीन कोहली के कई बड़े रिकार्ड्स होंगे।शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर ने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और कुछ को तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2022 Final: जोस बटलर के निशाने पर होंगे विराट कोहली के ये बड़े रिकॉर्ड
बन सकते है शतकवीर
इस सीजन जॉस बटलर ने अब 16 मैच खेले है जिसमें उन्होंने दो बार नाबाद रहते हुए 58.86 के औसत और 151.47 की इकोनॉमी के साथ कुल 824 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी जमाया हैं। ऐसे में उनके पास एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम कर विराट को पीछे छोड़ने का मौका है। अगर बटलर प्लेऑफ दौर में लगातार दूसरा शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो उनके नाम आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा पांच शतक हो जाएंगे।
इस मामले में भी पीछे छूट सकते है कोहली
इसके अलावा भी बटलर की नजर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड पर होगी। विराट ने साल 2016 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैच में 4 बार नाबाद रहते हुए 81.08 के औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे।
बटलर को विराट के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 150 रन की दरकार होगी। अगर बटलर ऐसी बड़ी पारी खेलने में सफल हुए तो क्विंटन डिकॉक का मौजूदा सीजन में सबसे बड़ी(140*) पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।