दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पहला टेस्ट पाकिस्तान ने अपने नाम किया और अब दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहली पारी में श्रीलंका केवल 166 रन ही बना सकी और जवाब में पाकिस्तान की टीम ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए है।
प्रभात जयसूर्या ने चटकाया कप्तान बाबर आज़म का विकेट
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने अपनी इनिंग की अच्छी शुरुआत की। बाबर आज़म ने 75 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली परंतु इसके बाद वह प्रभात जयसूर्या की गेंद पर लेग आऊट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।
जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में आज बाबर आज़म को छठी बार आऊट किया है। इससे पहले भी वह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का पांच बार विकेट ले चुके थे।
खराब फॉर्म से जूझ रहे है बाबर आज़म
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुज़र रहे है। पिछली छह पारियों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में हालांकि अभी वह तीसरे स्थान पर बने हुए है परंतु अगर ऐसे ही प्रदर्शन रहा तो इसका असर उनकी रैंकिंग में भी पड़ेगा।
पाकिस्तान ने हासिल की 158 रनों की लीड
पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों की लीड अपने नाम कर ली है। दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल सिर्फ दस ओवरों का ही संभव हो पाया। अगर अगले दोनों दिनों में बारिश खलल नहीं डालती है तो यकीनन पाकिस्तान यह भी मुकाबला अपने नाम कर लेगी।