भारतीय टीम के फूल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का जीत का सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखरी टी20 मुकाबले में खत्म हो चुका है। हिटमैन इस हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के 20 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए।
रोहित शर्मा ने कप्तानी की कमान संभालने के बाद लगातार 19 मुकाबले जीते। उनके पास रिकी पॉन्टिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का अच्छा मौका था। परंतु वह ऐसा करने से मात्र एक जीत से दूर रह गए। पॉन्टिंग ने साल 2003 में लगातार 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। वहीं रोहित साल 2019 से लेकर 2022 तक लगातार 19 मैच जीत सके।
ये भी पढ़ें: विराट को टीम इंडिया से बाहर करने वाले कपिल देव के बयान पर रोहित का पलटवार, बोले- उन्हें क्या पता…
इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार 14 मैच में जीत का सिलसिला भी रविवार को थम गया। टी20 क्रिकेट में लगातार 14 मुकाबले जीतने वाले वह एकमात्र कप्तान है।