टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विश्वविजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बिहार से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि धोनी समेत समेत आठ लोगों पर बेगूसराय की सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। डीएस इंटरप्राइजेज के प्रमुख ने सीजेएम रुपम कुमारी के कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया है।
दरअसल यह मामला खेती-किसानी में इस्तेमाल किए जाने उर्वरक से जुड़ा बताया जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी न्यू उपज वर्धक इंडिया लिमिटेड ने 30 लाख से रुपये से ज्यादा की रकम में एक उत्पाद का करार डीएस इंटरप्राइजेज के साथ किया। इसके बाद उत्पाद की डिलीवरी भी की गई। आरोप है कि उत्पाद की बिक्री के क्रम में कंपनी ने उन्हें सहयोग नहीं किया। इससे भारी मात्रा में उर्वरक बच गया।
हालांकि, कंपनी ने बचा हुआ उर्वरक वापस ले लिया और इसके एवज में 30 लाख का चेक भी उनकी एजेंसी के नाम दे दिया गया।
लेकिन चेक जब बैंक में जमा कराया गया तो वह कैश न हो पाया और बाउंस हो गया, तब इसकी सूचना लीगल नोटिस के द्वारा कंपनी को दी गई। अब तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है और न ही कंपनी ने कोई वाजिब जवाब दिया है।
इसके बाद कंपनी के सीईओ राजेश आर्य सहित कंपनी के सात अन्य पदाधिकारियों पर मामला दर्ज करवाया गया। चूंकि, इस उत्पाद का भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विज्ञापन किया था, इसलिए उनका नाम भी शिकायत में दर्ज करा दिया।
अदालत ने मामले को स्वीकार कर लिया है और इसपर अगली सुनवाई के लिए 28 जून की तारीख तय की गई है, केस में महेन्द्र सिंह धोनी का नाम होने की वजह से यह मामला सुर्खियों में है