कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही, अय्यर ने शतकीय पारी खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में रिकॉर्ड बना दिया।
खेल के दूसरे दिन के पहले सेशन में अपना शतक पूरा करते ही अय्यर उन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली हो। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम उन 16 भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट देखेंगे जो डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने में सफल रहे हैं।
आपको बता दे कि भारतीय टीम के लिए समय-समय पर कई बल्लेबाजों ने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जमाया है। हालांकि पहली बार में शतक बनाना एक ख़ास श्रेणी की पारी मानी जाती है। श्रेयस अय्यर ने धैर्य और समझ के साथ कीवी गेंदबाजों का सामना करते हुए शतकीय पारी खेली। अय्यर सहित कुल 16 भारतीयों ने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जमाया है।
डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
- लाला अमरनाथ, 118 रन vs इंग्लैंड
- दीपक शोदन, 110 रन vs पाकिस्तान
- एजी कृपाल सिंह, 100* vs न्यूजीलैंड
- अब्बास अली बैग, 112 vs इंग्लैंड
- हनुमंत सिंह, 105 vs इंग्लैंड
- गुंडप्पा विश्वनाथ, 137 vs ऑस्ट्रेलिया
- सुरिंदर अमरनाथ, 124 vs न्यूजीलैंड
- मोहम्मद अजहरुद्दीन, 110 vs इंग्लैंड
- प्रवीन आमरे, 103 vs दक्षिण अफ्रीका
- सौरव गांगुली, 131 vs इंग्लैंड
- वीरेंदर सहवाग, 105 vs दक्षिण अफ्रीका
- सुरेश रैना, 120 vs श्रीलंका,
- शिखर धवन, 187 vs ऑस्ट्रेलिया
- रोहित शर्मा, 127 vs वेस्टइंडीज
- पृथ्वी शॉ, 134 vs वेस्टइंडीज
- श्रेयस अय्यर, 105 vs न्यूजीलैंड
कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है, पहली पारी में टीम इंडिया ने 345 रन बनाये जिसके जवाब में अभी कीवी बिना कोई विकेट खोये 129 रन बना चुकी है। न्यूज़ीलैंड की टीम अभी भी 216 रनों से पीछे है।