आईपीएल 2022 में चेन्नई की कप्तानी वींद्र जडेजा को सौपी गई है। उनकी कप्तानी में टीम ने कुछ ख़ास करतब नहीं कियता है। अब रविवार को हुए मुकाबले में चेन्नई को गुजरात ने 3 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई टीम 6 मुकाबलों में सिर्फ 1 जीतने में सक्षम हो पाई है। बता दें कि चेन्नई ने 20 ओवर में 169 रन बनाये थे।
गुजरात की पारी
गुजरात की टीम में खेलते हुए डेविड मिलर ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी वजह से गुजरात की टीम मैच में जीत के करीब पहुँच गई। गुजरात ने 6 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की और टीम 10 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर बरकरार है।
गुजरात टीम को आखरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। चेन्नई के कप्तान जडेजा ने गेंद क्रिस जॉर्डन के हाथ में देते हुए उनपे विश्वास जताया था। अंतिम ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर डेविड मिलर कोई रन नहीं बना पाए थें। तीसरी गेंद पर उन्होंने फाइन लेग दिशा में 69 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। अगली गेंद पर वह आउट हो गए लेकिन अंपायर ने ऊंचाई के कारण इसे नोबॉल करार दिया।
मैन ऑफ द मैच चुने गए डेविड मिलर ने फिर फ्री हिट पर चौका जड़ा और अगली गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे करते ही गुजरात को जीत दिलाने में कपयाब रहे। मिलर ने 51 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 94 रन बनाए और नाबाद लौट गए। वहीं, हार्दिक पंड्या की जगह मैच में टीम की कप्तानी संभाल रहे राशिद खान ने 21 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 40 रन बनाए।
कप्तान जडेजा ने क्या कहा ?
कप्तान जडेजा ने मैच के बाद कहा, ‘हमने शानदार शुरुआत की, एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने पहले 6 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेट थोड़ा अच्छा लग रहा था। गेंद पर ग्रिप अच्छी थी, लेकिन हम मुकाबले के आखिरी 5 ओवर में अपनी योजना पर अमल नहीं कर पाए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि सीजे (क्रिस जॉर्डन) अपनी यॉर्कर को अच्छे से डालकर अंतिम ओवर में दबाव बना सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. यही टी20 क्रिकेट की खूबसूरती है।’