भारतीय टेस्ट टीम के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे है। पुजारा ने बतौर खिलाड़ी ससेक्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था परंतु अब कप्तानी करते हुए पहले ही मुकाबले में दोहरा शतक ठोक दिया है। इसी के साथ वह 108 साल बाद ससेक्स की ओर से एक सीजन में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
पुजारा ने लार्ड्स में खेले जा रहे मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में 403 गेंदों का सामना करने के बाद 231 रन की पारी खेली। उन्होंने 21 चौके और तीन छक्के लगाए। इसी के साथ ही पुजारा लॉर्ड्स के क्रिकेट ग्राउंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय टीम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पुजारा की इस शानदार पारी की बदौलत ससेक्स ने अपनी पहली पारी में 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Out onto the balcony to stand and applaud a fantastic innings. 👏@cheteshwar1 💯💯 pic.twitter.com/2hmvm9wMz4
— Sussex Cricket (@SussexCCC) July 20, 2022
पुजारा ने काउंटी क्रिकेट के इस सत्र में तीसरा दोहरा शतक जड़ा है। पुजारा ने मिडिलसेक्स से पहले डरहम के खिलाफ 203 और डर्बीशर के विरुद्ध 201 रन की पारी खेली थी। पुजारा को खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था परंतु काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें फिर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट के इस सत्र में ससेक्स के लिए 10 पारियों में 124.62 के औसत से 997 रन बनाए हैं।