भारत और इंग्लैंड के बीच इकलौता टेस्ट मुकाबला आज से खेला जाएगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा अभी भी कोरोना संक्रमित ही है जिसके कारण जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह के टीम का कप्तान बनते ही कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने उनकी कप्तानी को लेकर आलोचना भी की है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर का मानना है कि बुमराह की जगह अगर पुजारा टीम के कप्तान होते तो ज्यादा बेहतर होता। बुमराह को अभी कप्तानी का अनुभव नहीं है और जबकि टीम में कोहली और पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। जाफर का मानना है कि पुजारा का कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर बेहतर अनुभव है।
जाफर ने क्रिकइंफो पर कहा, ‘मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा को कप्तानी करते हुए देखा है, वह अच्छी लीडर हैं। उन्होंने करीब 90 (असल में 95) टेस्ट मैच खेले हैं, तो मेरे हिसाब से उन्हें कप्तान बनाना बेहतर फैसला होता।’
पहले चार टेस्ट मैचों में भारत के कप्तान विराट कोहली थी। भारतीय टीम इस श्रंखला में 2-1 से आगे है। पांचवा और इकलौता टेस्ट मुकाबला भारतीय समय अनुसार आज दुपहर 3 बजे से शुरू होगा।