आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को भरपूर रोमांच देने वाले क्रिस गेल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, फिलहाल आईपीएल खेला जा रहा है लेकिन गेल इस साल हिस्सा नहीं ले रहे है।
गेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है, जो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर इंस्टा स्टोरी में अपने कुछ क्लिप शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे आईपीएल 2023 की तैयारी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो
Chris Gayle Workout for IPL 2023? pic.twitter.com/q1S3afltPw
— Vikash Gaur 🇮🇳 (@thevikashgaur) March 29, 2022
बता दे कि क्रिस गेल अब प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़ चुके है ऐसे में वह निश्चित्त रूप से इसे एक मजाक के रूप में ही शेयर किया होगा, लेकिन किसे पता क्या हो। यूनिवर्स बॉस के नाम से फेमस क्रिस गेल आईपीएल के अगले सीजन में खेल सकते हैं।
हालांकि, इसमें सच्चाई कम है क्रिस गेल इस समय 42 साल के हैं और अगले साल 43 साल के हो जाएंगे और इतनी उम्र में आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी नहीं खेला है। क्रिस गेल पिछले साल आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उनको केएल राहुल की कप्तानी में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।