न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे द्विपक्षीय श्रृंखला के तीन टी-20 मैचों का कारवाँ धोनी के घर रांची पहुँच चूका है, जी हाँ कल शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जायेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच सीरीज डिसाइडर होने वाला है।
आज गुरुवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी जयपुर से फ्लाइट से रांची के लिए रवाना हुए, रांची एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर पालयेर्स के होटल तक के सफर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा जिसे खुद BCCI ने अपने आधिकारिक हैंडल से शेयर किया है।
फैंस ने किया जोरदार स्वागत
वीडियो में दिखता है कि टीम इंडिया रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलती है और बस से होटल की ओर रवाना होती है। एयरपोर्ट से होटल के बीच पूरे रास्ते भारी संख्या में लोग अपने सुपरस्टार क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए खड़े रहे।
कोई कैमरे से फोटो खींच रहा था तो कोई दूर से ही खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार रहा था। होटल में खिलाड़ी जब एंट्री कर रहे थे, तब भी कई लोग दूसरी छत से खिलाड़ियों को निहार रहे थे।
देखें वीडियो
It was time for goodbye Jaipur & hello Ranchi 👋
Fans in Ranchi welcomed #TeamIndia with smiles on the eve of the 2nd @Paytm #INDvNZ T20I 🙂👍 pic.twitter.com/0I9hmBtXFX
— BCCI (@BCCI) November 18, 2021
फैंस काफी खुश
आपको बताते चले कि झारखंड सरकार ने जेएससीए स्टेडियम की कुल क्षमता यानि 38 हजार दर्शकों के साथ मैच के आयोजन की अनुमति दे दी है, साथ ही 7 बजे होने वाले इस मैच में खाने पीने के सामान की बिक्री को भी मंजूरी दे दी गयी है।
ऐसे में इस मैच को लेकर दर्शकों में एक अलग ही तरह का उत्साह नजर आ रहा है, 15 से 18 नवंबर तक टिकट काउंटर पर झारखंड के अलावा पटना, मुंगेर, आरा, बक्सर और गया से काफी संख्या में पहुंचे क्रिकेट फैंस कतार में खड़े होकर टिकट कटाते नजर आये।
पहले मैच में शानदार जीत
श्रृंखला का पहले मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए वहीं इसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।