आईपीएल 2022 का 55वां मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों के बड़े अंतर से मात दी, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इस बड़े से लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 117 पर ही सिमट गई।
चेन्नई सुपर किंग्स इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर पहुंच गई है। सीएसके की इस जीत से KKR को नुकसान हुआ है और वह 9वें पायदान पर है।
चेन्नई की पारी की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ (41) और डेवोन कॉनवे (87) ने चेन्नई को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। इसके बाद दूबे ने 32 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में सीएसके लड़खड़ा गई थी जिस वजह से टीम 208 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। धोनी ने 8 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली।
चेन्नई ने इस सीजन सबसे अधिक चौथी बार 200 रन का आंकड़ पार किया है, दिल्ली कैपिटल्स के लिए नॉर्खिया को तीन और खलील अहमद को दो विकेट मिली।