आईपीएल की सबसे सफल कप्तान में से एक है महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने आईपीएल के खिताब को 4 बार अपने नाम किया है। सिर्फ आईपीएल ही नहीं धोनी की कप्तानी दुनिया की सबसे महान कप्तानी की लिस्ट में शामिल है। पिछले सीजन भी धोनी की धाकड़ टीम ने खिताब को अपने नाम किया था। इस सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीतने के प्रबल दावेदार है इसकी तीन वजह है।
सीएसके के पास हैं घातक ऑलराउंडर
चेन्नई सुपर किंग्स अपने मजबूत ऑलराउंडर की वजह से जानी जाती है। यही कारण है की CSK की बल्लेबाजी में भी गहराई है। टीम के पास ऑलराउंडर के रूप रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मोईन अली और दीपक चाहर हैं।
जडेजा ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने में माहिर प्लेयर हैं। पिछले कई सीजन से वह चेन्नई के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। धोनी भी उनपर काफी भरोसा दिखते हैं। धोनी को अपनी टीम में ऑलराउंडर बहुत पसंद हैं। वह उनका बहुत ही शानदार तरीके से उपयोग करते हैं।
डुप्लेसिस की जगह मिला ये शानदार ओपनर
पिछले सीजन ऋतुराज गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसिस की जोड़ी ने चेन्नई को बेहतरीन ओपनिंग दी थी। इस बार फॉफ डुप्लेसिस चेन्नई का हिस्सा नहीं हैं लेकिन चेन्नई ने उनकी जगह एक शानदार ओपनर डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) को अपने साथ जोड़ा है।
कॉनवे अभी बहुत ही शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। बात करें पिछले सीजन की तो चेन्नई के लिए ऋतुराज ने ढेर सारे रन बनाये हैं और ऑरेंज कैप विजेता भी रहे हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए मात्र 16 मैच में 636 रन बनाए थे।
चेन्नई के पास है करिश्माई कप्तान
बात कप्तानी की हो तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी का नाम ज़रूर आता है। शुरू से चेन्नई की कप्तानी धोनी के हाथों में ही है और उनकी कप्तानी में टीम ने चार खिताब भी जीते हैं। धोनी अपने शातिर और शांत दिमाग के लिए जाने जाते हैं तभी तो उन्हें कैप्टेन कूल भी कहा जाता है।
उनकी डीआरएस (DRS) स्किल बहुत उम्दा है, उनका नाम दुनिया के महान फिनिशर्स और विकेटकीपर्स में लिया जाता है। धोनी हमेशा से ही अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। धोनी को फैंस बहुत ही प्यार करते हैं और वो भी अपने फैंस से प्यार करते हैं।
3D प्लेयर है जडेजा
बात करे मल्टी टैलेंटेड रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जो अपने टीम के लिए तीनों पीलर हैं, वो गेंदबाज हैं, बल्लेबाज हैं, और उनकी फील्डिंग का कोई जवाब ही नहीं है। उनकी स्पिन में वेरिएशन है जिसकी वजह से विरोधी टीम को बहुत परेशान करते हैं।
उनकी गेंदों पर रन बनाना इतना आसान नहीं है। डेथ ओवर्स में वह धाकड़ बल्लेबाजी भी करते हैं। इस नजारा हम पिछले आईपीएल सीजन में देख चुके हैं, जब उन्होंने हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन जड़ दिए थे।