इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के साथ खेला जाना है। आईपीएल को लेकर CSK की ट्रेनिंग कैंप में खिलाड़ी जोर शोर से तैयारी कर रहे है।सीएसके ट्रेनिंग कैंप तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही है।
इसी क्रममे CSK कैंप से कप्तान धोनी का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी का बल्ला जमकर बरस रहा है। पिछले सीजन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला खामोश रहा था पर फैंस को उनके पुराने अवतार का इंतज़ार है।
वायरल वीडियो
One handed six @msdhoni 🥵🥵 pic.twitter.com/DkO6X7CDcx
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) March 7, 2022
गुजरात के सूरत में चेन्नई ने इस बार अपना कैंप लगा या है जहाँ पूरी टीम लगातार प्रैक्टिस कर रही है, बीते दिनों धाकड़ बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के प्रैक्टिस का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमे वह अलग अंदाज में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बल्लेबाजी की प्रैक्टिस दौड़-दौड़ कर कर रहे हैं और अंत में एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश भी करते हैं।
'Walking down' the pitch side with @robbieuthappa 😉#WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/GLkxj82wBJ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 9, 2022
धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले सत्र में जीत हासिल कर आईपीएल में चौथीख़िताब अपने नाम किया था, उसी खिताब को बचाने के लिए इस साल आईपीएल में सीएसके में ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा और मोईन अली को रिटेन किया था। सीएसके ने दीपक चाहर को भले ही रीटेन नहीं किया था पर टीम ने उनको वापस लाने के लिए मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीद लिया था।