आईपीएल 2022 का आगाज आज यानि 26 मार्च को हो रहा है जहाँ पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैदान पर इस सीजन में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैदान पर चेन्नई या कोलकाता किस टीम का अब तक पलड़ा भारी रहा है।
ये भी पढ़ें: BCCI का महिला आईपीएल पर बड़ा ऐलान, 6 टीमों के साथ अगले साल शुरुआत
चेन्नई सुपरकिगंस को इस सीजन के लिए अपना नया कप्तान मिला है, धोनी ने कप्तानी को छोड़ते हुए जडेजा को नई जिम्मेदारी सौपी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में CSK का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।
टीम ने इस मैदान पर अब तक 19 मैच खेले हैं. इसमें से उसे 12 में जीत मिली है. जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है, यानी चेन्नई ने इस मैदान पर अपने 50 फीसदी से अधिक मैच जीते हैं।
वहीं, अगर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की अगर बात करें तो इस टीम का रिकॉर्ड मैदान पर बेहद खराब है. टीम ने अब तक वानखेड़े स्टेडियम में 12 मैच खेले हैं और इसमें से उसे 11 में हार झेलनी पड़ी है. यह किसी भी न्यूट्रल ग्राउंड पर टीम का सबसे खराब रिकॉर्ड है। साल 2012 के बाद कोलकाता की टीम इस मैदान पर जीत नहीं दर्ज कर पाई है।
ये भी पढ़ें: चाहर, वॉर्नर से लेकर सूर्यकुमार यादव तक ये 22 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL 2022 के शुरुआती मैच