आईपीएल 2022 का पहला मैच आज चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जाने वाला है। चेन्नई ने कुल 4 बार आईपीएल के खिताब को जीता है वहीँ कोलकाता ने 2 बार जीता है। यह मैच आज 26 मार्च शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। चेन्नई में आप पहली बार धोनी की बजाये जडेजा को कप्तानी करते हुए देखेंगे। वहीँ कोलकाता की कप्तानी का जिम्मा श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपा गया है। दोनों ही कप्तानी के लिए पहले मैच को खेलना एक चुनौती है।
पहले मैच में चेन्नई में मोईन अली, दीपक चाहर और ड्वेन प्रिटोरियस नजर नहीं आएंगे वहीँ कोलकाता में दो ऑस्ट्रेलिया दिग्गज एरॉन फिंच और पैट कमिंस आज नहीं दिखेंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान चेन्नई को 17 में जीत मिली है। वहीं, कोलकाता को सिर्फ सात मैचों में सफलता मिली है। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला था।
चेन्नई टीम का हाल
चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी में मोईन अली की जगह तीसरे अस्थान पर रोबिन उथप्पा और चौथे पर अंबाती रायुडू खेलते दिख सकते हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के साथ न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कप्तान जडेजा के पांचवें, शिवम दुबे के छठे और महेंद्र सिंह धोनी के सातवें क्रम पर उतरने की संभावना है। आठवें क्रम पर ड्वेन ब्रावो उतर सकते हैं।
चेन्नई की गेंदबाजी में दीपक चाहर अनुपस्थित हैं ऐसे में चेन्नई के लिए गेंदबाजी मुश्किल है। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और क्रिस जॉर्डन के खेलने की संभावना है। स्पिन विभाग में मुंबई के युवा प्रशांत सोलंकी को मौका मिल सकता है। जडेजा, शिवम दुबे और ड्वेन ब्रावो भी गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं।
कोलकाता टीम का हाल
कोलकाता की बल्लेबाजी में शुभमन गिल और राहुल चाहर इस सीजन में टीम के साथ नहीं है। एरॉन फिंच भी कम से कम शुरुआती पांच मैचों में नहीं खेलने वाले हैं। वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे, नीतीश राणा चौथे और सैम बिलिंग्स पांचवें क्रम पर उतर सकते हैं। उनके बाद आंद्रे रसेल और सुनील नरेन फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं।
कोलकाता की गेंदबाजी में आज पैट कमिंस की अनुपस्थिति में टिम साउदी गेंदबाजी की बाग़डोर संभालते नजर आ सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में भी टीम के लिए अंत में अच्छा काम किया था। शिवम मावी और उमेश यादव अन्य तेज गेंदबाज हैं जिन पर कोलकाता भरोसा जाता सकती है। नरेन के साथ वरुण चक्रवर्ती स्पिन विभाग को संभालते दिख सकते हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने और प्रशांत सोलंकी।
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव।