आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले ही की तरह मुंबई के टॉप ऑर्डर्स ने रन नहीं बनाये और मुंबई को बहुत खराब शुरुआत मिली। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
टीम शुरू से ही मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन मुंबई के युवा खिलाडी तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को एक सम्मान जनक स्कोर दिलाने में सफल रहे। मुंबई ने चेन्नई के सामने 151 रन का लक्ष्य दिया था। रोहित के शून्य पर आउट होते ही उनके नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।
IPL में सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए मुकेश चौधरी ने बेहतरीन गेंद डाली। कैच उठते ही मिचेल सेंटनर ने कैच को लपक लिया और रोहित शर्मा को शुन्य पर आउट हो कर पावेल्लिअन लौना पड़ा। रोहित मात्र दो गेंद खेलकर सीएसके के खिलाफ पहले ओवर में ही आउट हो गए। जिसके बाद रोहित शर्मा के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा डक यानी की बिना खाता खोले आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में दो गेंद के बाद पहले ही ओवर में अपना विकेट खो दिया। इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में 14 बार ( सबसे ज्यादा बार) डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल और पीयूष चावला के नाम 13 बार डक पर आउट होने का रिकार्ड है।
आईपीएल अब तक मात्र 114 रन
रोहित शर्मा को “द हिट मैन शर्मा” के नाम से भी जाने जाते है। लेकिन इस आईपीएल में रोहित का बल्ला काफी खामोश है। उनके बल्ले से आईपीएल की अभी तक की सात पारियों में मात्र 114 रन ही निकले है। जिसमें सबसे ज्यादा रन की पारी 41 रन की है।
इसी के साथ ही मुंबई इंडियंस का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। मुंबई इंडियंस टीम को आईपीएल के टॉप चार टीम की रेस से बाहर ही समझा जा रहा है। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ( MI) जोकि अब तक 14 सीजन में पांच खिताब अपने नाम कर चुकी है। 15वें सीजन के प्ले ऑफ से लीग के आधे मैच पूरे होने से पहले और टॉप चार से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनाती नजर आ रही है। रोहित शर्मा आईपीएल के इस सीजन को किसी बुरे सपने की तरह भूलना चाहेगे।