आईपीएल 2022 में चेन्नई की टीम की अगुआई रविंद्र जडेजा कर रहे हैं टीम को दोनों मैचों में निराशा ही हाथ लगी है। खिलाडियों की अनुपस्थिति में सीएसके की टीम मुश्किल में नजर आ रही है। पहले मुकाबले में केकेआर के हाथों हारने के बाद टीम को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल के इतिहास में सीएसके ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबले कभी नहीं हरे थे। ऐसे में फैंस और सीएसके टीम को सबसे ज्यादा याद अभी दीपकर चाहर की आ रही है।
दीपक चाहर मेगा ऑक्टन में
आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन में सीएसके ने चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दीपक चाहर को दो हफ्ते बाद एनसीए से रिलीज कर दिया आएगा और वह फिर मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में सब ठीक रहा तो दीपक अपना पहला मैच 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं।
और कौन है अनुपस्थित?
दीपक चाहर के अलावा सीएसके एडम मिलने और क्रिस जॉर्डन की फिटनेस से भी परेशान है। केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान एडम मिलने चोटिल हो गए थे, वहीं क्रिस जॉर्डन टॉन्सिल इंफेक्शन की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में 6 दिन के लिए भर्ती है।
सीजन के पहले दो मैच हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपना तीसरा मुकाबला 3 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में रविंद्र जडेजा की नजरें टीम को जीत दिला कर वापस ट्रैक पर लाने पर होगी।