आईपीएल 2022 के पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, गुजरात के इस जीत के सबसे बड़े हीरो बने डेविड मिलर जिन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दिया।
पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए मिलर ने कप्तान हार्दिक के साथ शतकीय साझेदारी की. उन्होंने इस अहम मुकाबले में 68 रन की पारी खेली। अपनी इस नाबाद पारी में मिलर ने अंतिम ओवर की 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाकर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया।
टीम को कहा सॉरी
हालाँकि मैच जीतने के बाद मिलर को खुश होना चाहिए था लेकिन मिलर ने बाद में टीम को सॉरी कहा, दरअसल गुजरात टाइटंस की टीम में जुड़ने से पहले डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे।
Sorry #RoyalsFamily 🤷♂️
— David Miller (@DavidMillerSA12) May 24, 2022
राजस्थान रॉयल्स ने किया था रिलीज़
मिलर पहली बार साल 2020 में राजस्थान से जुड़े थे, लेकिन इस सीजन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें वह कोई रन नहीं बना पाए। आईपीएल 2021 में उन्होंने राजस्थान के लिए 9 मैच खेले और 189 रन बनाए. इसके बाद साल 2022 आईपीएल की नीलामी से पहले रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया।
अब तक शानदार प्रदर्शन
डेविड मिलर ने इस सीजन अपनी नई टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, मिलर ने 15 मैचों में अब तक 449 रन बना दिए हैं और वे गुजरात के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
मिलर अब तक 29 चौके और 22 छक्के जड़ चुके हैं। किलर मिलर के नाम से फेमस इस खिलाड़ी ने गुजरात को कई बार मुश्किलों से निकालने का काम किया है।