आईपीएल 2022 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है, बीती रात गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा फाइनल में प्रवेश किया। गुजरात की इस जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुई दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर।
पहले दिन नहीं मिला कोई खरीददार
आपको भी जानकर यह हैरानी होगी कि अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच को पूरी तरह से पलट देने वाले डेविड मिलर को आईपीएल के इस सीजन से पहले आयोजित हुए मेगा ऑक्शन के पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला था।
ऑक्शन के पहले दिन डेविड मिलर में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। यहां तक उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी पहले दिन उन पर बोली नहीं लगाई थी। ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड रहे एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले डेविड मिलर ने शायद सोचा नहीं होगा कि वे दूसरे दिन मोटी रकम में उनको खरीदार मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: GT vs RR: हैट्रिक छक्का लगा मिलर ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया, रोमांचक मुकाबले में हारी राजस्थान
मोटी रकम में उड़ा ले गए गुजरात
ऑक्शन के दूसरे दिन उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली लगाना शुरू किया लेकिन राजस्थान ने जैसे ही डेविड मिलर में दिलचस्पी दिखाई तो गुजरात टाइटन्स ने भी बोली पर बोली लगानी शुरू कर दी और ये बोली 3 करोड़ तक जा पहुंची।
गुजरात टाइटन्स ने आखिरी बोली 3 करोड़ रुपये की लगाई, लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने आगे बोली लगाने का प्रयास नहीं किया और पहले दिन अनसोल्ड रहे डेविड मिलर 3 करोड़ रुपये में गुजरात के हो गए।
अब तक शानदार प्रदर्शन
डेविड मिलर ने इस सीजन अपनी नई टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, मिलर ने 15 मैचों में अब तक 449 रन बना दिए हैं और वे गुजरात के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
मिलर अब तक 29 चौके और 22 छक्के जड़ चुके हैं। किलर मिलर के नाम से फेमस इस खिलाड़ी ने गुजरात को कई बार मुश्किलों से निकालने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: LSG vs RCB: करो या मरो होगा आज का एलिमिनेटर मैच, जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11