आईपीएल 2022 का 65 वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया । जहाँ रोमांचक इस मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 3 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है ।194 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 190 रन बना पाई। जहाँ टिम डेविड का रन आउट बना मैच का टर्निंग पॉइंट ।
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 92 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। मुंबई इंडियंस की और से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली । हैदराबाद के रफ़्तार एक्सप्रेस उमरान मलिक ने कुल 3 विकेट चटकाए हैं ।
मुंबई के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले टिम वाले आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंद में 46 रन बना दिए। उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के निकले। 19वें ओवर में स्ट्राइक पर आने के चक्कर में टिम डेविड रन-आउट हो गए। वहीँ एक समय यह साफ़ हो गया था की मुंबई ही इस मैच को जीतेगी । लेकिन एक रन आउट ने सीधी मैच को पलट कर रख दिया । जहाँ मुंबई को 12 गेंद में 19 रन चाहिए थे ।
पारी के 18वे ओवर में घटना घाटी जहाँ टीम डेविड ने नटराजन के ओवर में आतिशी पारी खेलते हुए 4 छक्के जड़ दिया Iमुंबई इंडियंस के जीतने की संभावना बढ़ ही रही थी की ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेने के चक्कर में टीम डेविड रन आउट हो गए I नटराजन ने ही अपनी गेंदबाजी के दौरान नॉट स्ट्राइकर एन्ड पर आउट किया है।
— vikki thakur (@vikkith73274828) May 17, 2022
नटराजन अपने स्पेल का अंतिमओवर करने आये जहाँ उन्होंने पहली गेंद वाइड डाली । I इसके ठीक बाद डेविड ने शानदार छक्का लगाया, नटराजन ने एक बार फिर एक वाइड गेंद डाल दी I जिसकी अगली गेंद गेम डेविड नेट ड्राइव किया लेकिन सिंगल लेने से मना कर दिया।
नटराजन के इस ओवर में रिमांड पर लेते हुए टिम वेड ने आतिशी पारी खेलनी शुरी कर दी ।। ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर टीम डेविड ने गगनचुम्बी छक्के जड़ दिए I जहाँ 114 मीटर दूर का छक्का गिरा I वहीँ एक रन चुराने के चक्कर में इन्हें अपना विकेट रन आउट के तौर पर गिराया।