26 मार्च को आईपीएल के नए सत्र का आगाज होना है, लेकिन आगाज से कुछ दिन पहले ही लीग की युवा टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक परेशानी वाली खबर सामने आई है, दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने जिस धाकड़ बल्लेबाज को करोड़ों की बोली लगा अपने टीम में शामिल किया है वह आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
जी हाँ हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) की, डेविड आईपीएल 2022 जके शुरूआती मुकाबलों को नहीं खेल पाएंगे। वह अपने बचपन के हीरो शेन वॉर्न (Shane warne) को अंतिम विदाई देने के लिए देश लौटेंगे। दरअसल, वॉर्न को 30 मार्च को मेलबर्न में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी और वॉर्नर इसमें शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: मैच में लगे 19 शतक, 1008 रन बनाकर भी 354 रन से हार गई टीम; कहानी इतिहास से सबसे रोमांचक मैच की
स्वदेश लौटेंगे वार्नर
बता दे कि फिलहाल डेविड वार्नर अपनी टीम के साथ पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला खेल रहे है, और इस बारे में खुद वार्नर ने ही खुलाशा किया है कि वह शेन वार्न की अंतिम विदाई में मौजूद रहने वाले है। 25 मार्च को पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मैच ख़त्म होगा जिसके बाद वार्नर अपने देश लौटेंगे।
वॉर्नर ने कहा कि, “मैं वॉर्न को खेलते देख बड़ा हुआ हूं. वो मेरे आयडल रहे हैं. मैं हर हाल में उनकी अंतिम यात्रा का हिस्सा बनूंगा. एक बच्चे के रूप में, मैंने दीवार पर उनका पोस्टर लगा रखा था. मैं शेन की तरह बनना चाहता था. यह निश्चित रूप से सभी के लिए बेहद भावनात्मक होने वाला है. बहुत सारे लोग उनका सम्मान करेंगे.”
ये भी पढ़ें: IPL में इस टीम से खेलना चाहते थे एस श्रीसंत, बताया कैसे MS Dhoni ने तोड़ दिया उनका दिल!
6 अप्रैल को भारत पहुंचने की उम्मीद
बताते चले कि क्रिकेट की महान हस्तियों में सुमार शेन वॉर्न को 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी, हालाँकि आईपीएल का आगाज इससे पहले ही 26 मार्च से होना है ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वार्नर आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों को मिस करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निर्देशों के तहत 5 अप्रैल तक वो मेलबर्न में ही रहेंगे. उनके 6 अप्रैल को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है।
वॉर्नर को दिल्ली ने 6.25 करोड़ में खरीदा था
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को मोटी रकम में खरीदा था. दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने अपने पूर्व खिलाड़ी के लिए 6 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए थे. हालांकि, वॉर्नर पहले 5-6 मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में यह खबर टीम की परेशानी बढ़ाने वाली है।
ये भी पढ़ें: लीक हुई लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बादशाह का वीडियो