कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म हो चूका है और पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं।
5वें विकेट के लिए भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार शतकीय साझेदारी किया और अब तक नाबाद 113 रन जोड़ चुके हैं। बता दे कि टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।
श्रेयस अय्यर के लिए यह डेब्यू मैच है और फिलहाल काफी शानदार बल्लेबाज़ी भी कर रहे है, वे 75 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं। इसके अलावा जडेजा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी अर्धशतक लगाया। याद हो कि इस टेस्ट श्रृंखला से पूर्व टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े. मयंक शुरुआत से ही असहज दिख रहे थे. वे तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) की गेंद पर आउट हुए।
शुभमन गिल 93 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए, पुजारा 88 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 2 चौका लगाया। उन्हें तेज गेंदबाज टिम साउदी ने आउट किया. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर आउट हुए।
4 विकेट जल्द गिरने के बाद लग रहा था कि टीम जल्द सिमट जाएगी. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला।