आईपीएल के 15 वे सीजन में आज पहला डबल हैडर खेला जायेगा, रविवार की दोपहर दिल्ली कैपिटल की युवा टीम का सामना 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ होगा है। यह मैच रोहित शर्मा के होमेग्राउण्ड में खेला जायेगा ऐसे में दिल्ली को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
रिषभ पंत इस मैच में अपने प्लेइंग इलेवन को पूरी तरह से दुरुस्त रखना चाहेंगे जिससे मुंबई का डटकर सामना कर सकें। इस मैच से पहले जान लेते हैं किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दिल्ली की टीम ।
ओपनिंग जोड़ी
दिल्ली के लिए पृथ्वी शा के साथ शिखर धवन पिछले कुछ सीजन पारी की शुरुआत करते नजर आए थे। इस बार पृथ्वी के साथ टिम सेफर्ट ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। धवन अब पंजाब की टीम का हिस्सा है पृथ्वी को दिल्ली की टीम ने उनको रिटेन किया था।
मिडिल आर्डर में कौन
तीसरे नंबर पर कप्तान रिषभ पंत बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। वह तेजी से रन बनाने के साथ अब पारी को संभालने की कला भी सीख चुके हैं। मिडिल आर्डर में इसके बाद अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल और रोवमैन पावेल के साथ मनदीप सिंह नजर आ सकते हैं। ये तीनों ही बल्लेबाज रन बनाने का हुनर जानते हैं।
आलराउंडर कौन
अक्षर पटेल पर दिल्ली की टीम ने भरोसा जताते हुए उनके मेगा आक्शन से पहले रिटेन किया था, इस सीजन में भी वह बतौर आलराउंडर टीम के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। साथ ही दिल्ली में चेन्नई सुपरकिंग्स के खास प्लेयर शार्दुल ठाकुर भी है जो इन दिनों अच्छे फॉर्म है।
इन्हें मिलेगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी
मेगा ऑक्शन के जरिए दिल्ली ने कमलेश नागरकोटी और खलील अहमद को अपने साथ जोड़ा है, इन दोनों का साथ चेतन सकारिया और कुलदीप यादव से मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI
टिम सेफर्ट, पृथ्वी शा, यश ढुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मनदीप सिंह, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, खलील अहमद