आईपीएल 2022 का आज नौवा और दसवां मुकाबला शनिवार 2 अप्रैल को खेला जाएगा। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा और दुसरा मैच गुजरात टाईटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा।
दुसरा मैच गुजरात टाईटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम 7.30 बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मैच होने वाला है। दिल्ली ने पिछले मैच को मुंबई इंडियंस को हारते हुए मैच को अपने अनाम किया था। वहीं हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस अपने पहले ही मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।
दोनों टीम के कप्तान युवा हैं और दोनों टीम की नजर आज के मैच को जीत कर अपने रैंकिंग बढ़ाने पर होगी। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के दो स्टार गेंदबाज लुंगी एनंगिडी और मुस्तफिजुर रहमान वापस आ चुके हैं। गेंदबाज के आते ही दिल्ली के फैंस बहुत खुश हैं।
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने दो ओवर के कोटे में बिना कोई विकेट लिए 29 रन दिए थे। गुजरात के खिलाफ उनकी जगह टीम में मुस्तफिजुर रहमान को मौका मिल सकता है। आइये जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की संभवित प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, टिम साइफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (C & WK), ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
गुजरात टाइटंस की संभवित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (WK), डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (C), राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन