आईपीएल 2022 ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन से खरीदा था। दीपक अभी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में रिहैब पूरा कर रहे हैं। पहले खबर थी की दीपक पुरे आईपीएल से बहार हो गए हैं और अभी खबर के मुताबिक वो पुरे टी20 वर्ल्ड कप से भी आउट हो सकते हैं। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दीपक चाहर बैक की दिक्कत से जूझ रहे हैं। उनके रिपोर्ट के अनुसार बताया गया की वो क्रिकेट से चार महीनों तक दूर रह सकते हैं। दरअसल इस साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान दीपक के पैर में चोट लगी थी। सीरीज के आखिरी टी20 मैच में वह अपना स्पेल पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए थे।
चोट के बाद उनको रिहैब में भेज दिया गया था। वो वहां फिट भी होने लगे थे और गेंदबाजी शुरू भी कर दी थी। लेकिन उसके बाद उनको पीठ में चोट लग गई। पीठ की चोट थोड़ी गंभीर नजर आ रही है, ऐसे में वह चार महीने कम से कम क्रिकेट के मैदान से बाहर हो सकते हैं।