शनिवार रात भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के दौरान दीप्ति शर्मा के द्वारा किया गया रन आउट सोशल मीडिया पर इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है। इस रन आउट को लेकर सभी तरफ से अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है।
इसी बीच इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें इस रन आउट से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दीप्ति को इस तरह कुछ करने का इशारा करती है।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड को जीत के लिए 170 रन की जरूरत थी लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजों ने संभलने का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड की टीम ने 67 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन तभी भारत की जीत के बीच चार्ली डीन दीवार बनकर खड़ा हो गईं।
Here's what transpired #INDvsENG #JhulanGoswami pic.twitter.com/PtYymkvr29
— 𝗔𝗱𝗶𝘁𝘆𝗮 (@StarkAditya_) September 24, 2022
तब 44 वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय कप्तान हरमन ने दिमाग लगाया और दीप्ती को इशारा किया. तब दीप्ती ने मौका देखकर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज चार्लोट डीन को मांकिंड रूल के तहत रन आउट कर दिया।
इस रन आउट के बाद भारतीय टीम बेहद खुश नजर आई. वही, इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट डीन रोती हुई नजर आई. फिर क्या था इसको लेकर ट्वीटर पर भी बहुत से रिएक्शन आये।