मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया, 8 चौके और छह छक्के लगाए

Published On:
india win world cup 2023, icc world cup 2023 schedule, india world cup history,india world cup winners list

World Cup 2023: भारत ने विश्व कप 2023 मे अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले गए मैच में 200 रन का लक्ष्य दिया था। इस जवाब में भारत ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया की हार पर कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

करीब 50 रन कम पड़ गए 

उन्होंने बताया कि मैच में कहां कमी रह गई। कमिंस ने कहा  कि उनकी टीम तकरीबन 50 रन और बना लेती तो नतीजा कुछ और हो सकता था। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि करीब 50 रन कम पड़ गए। हमने मैच बचाने की पूरी कोशिश की।

भारत के पास काफी अच्छा बोलिंग अटैक है। उनकी सबसे अच्छी खूबी स्पिनर्स है, हमारे स्पिनर्स के पास 20 ओवर ही थे। लेकिन कुछ रन और बन गए होते तो नतीजा कुछ और ही हो सकता था। मुकाबला के दौरान विराट कोहली का एक मैच छूट गया।

199 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था

कमिंस ने कैच लेकर कहां की मैं इस बात को भूल चुका हूं। भारतीय टीम 10 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गवा देती। यह किसी सपने से काम नहीं होता, कमिंस ने हेजलवुड की तारीफ की बोलिंग में क्लास। टीम इंडिया ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को महज 199 रनो के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था।

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाये थे। उन्होंने 71 गेंद में 46 रन बनाए थे, वहीं डेविड वार्नर ने 41 रन बनाए थे। इस दौरान भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए, वही कुलदीप यादव ने  2 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट लिए।

एक-एक विकेट मिला

मोहम्मद सिराज हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विनी को एक एक विकेट मिला। भारत ने 41.2 रनों में 4 विकेट गवाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली ने 85 रन की अहम पारी खेली। वही केएल राहुल ने 115 गेंद में 97 रन बनाएं। राहुल ने आठ चौके और दो छक्के लगाए।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment