आईपीएल 2022 का आगाज हो चूका है और बुधवार को इसका छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपनी पहली जीत को अपने नाम कर लिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान के रूप में फाफ डुप्लेसिस की यह पहली जीत है। वो अपनी पहली जीत से खुस दिख रहे थे पर एक ऐसी बात भी रही जिसको लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी को जाहिर किया है।
मैच का हाल
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस को जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 128 रन पर रोक दिया था। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 20 ओवर में 129 रन का लक्ष्य मिला था, इस लक्ष्य को देख कर बैंगलोर के फैंस बहुत खुश थे, उन्हें लग रहा था की ये मैच आसानी से जीता जा सकता है। लगातार विकेट गिरने की वजह से ये आसान टोटल बहुत मुश्किल हो गया। दिनेश कार्तिक ने लास्ट दो गेंदों में 10 रन बनाये जिसकी वजह से चार गेंदें बाकी रहते किसी तरह बैंगलोर ने इस सीजन की पहली जीत को दर्ज कर लिया।
फाफ डुप्लेसिस ने क्या कहा
मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी इस बात से नाखुश भी दिखे कि इतने छोटे स्कोर के बावजूद मैच को अंतिम ओवर तक चला गया। इस बारे में उन्होंने कहा, “ये अच्छी जीत थी। छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिये हालांकि इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिये था। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।’’
लास्ट ओवर में टीम को 7 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर कार्तिक मौजूद थे उन्होंने ने एक दम धोनी की तरह खेलते हुए पहले ही गेंद पर छक्का जड़ दिया और दूसरे ही गेंद पर चौके के साथ मैच को फिनिश कर दिया। इसको देखते ही फैंस धोनी और दिनेश को जोड़ कर देखने लगे।
डुप्लेसिस ने आगे कहा, ‘‘इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी। दो तीन दिन पहले यहां 200 बनाम 200 था लेकिन आज 120 बनाम 120। हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिये था लेकिन जीत तो फिर जीत है।’’ बैंगलोर के लिए जीत के नायक श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन देखर 4 विकेट अपने नाम किए।