आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 203 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 189 रन ही बना सकी। CSK ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को 13 रनों से अपने नाम कर लिया।
मैच से पहले टॉस के वक्त जब धोनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने फिर से “Definitely NOT” वाली बात दोहरा दी, इस बार भी धोनी ने कहा कि आप मुझे हमेशा पिली जर्सी में खेलते दिखेंगे। टॉस पर इस सीजन पहली पार पहुंचे धोनी के बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
"You will definitely see me in Yellow jersey!" 🦁😍#THA7A #SRHvsCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2022
दरअसल सीजन शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि, आठ मैचो में छह हार के बाद जडेजा ने फिर से धोनी को कमान सौंप दी। धोनी ने आज टॉस के बाद कहा कि खिलाड़ियों की चोट इस खेल का हिस्सा है। हालांकि हमें अपने कमज़ोरियों पर काम कर के मैच जीतने की राह तलाशनी होगी। साथ ही हमने क्षेत्ररक्षण के दौरान भी काफ़ी ग़लतियां की है।
देखिए वायरल वीडियो
MS Dhoni Is An Emotion! 💛
Thala is back to lead @ChennaiIPL once again!
Follow the match 👉 https://t.co/8IteJVPMqJ#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/XV9OAd1OB2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
टीमों की प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार. मार्को यानसन, टी नटराजन, उमरान मलिक
चेन्नई सुपर किंग्स
रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़,डेवन कॉन्वे, सिमरजीत सिंह. अंबाती रायुडू, रवींद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, महीश थीक्षणा, मुकेश चौधरी