आईपीएल के शुरू होने के ठीक दो दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (SCK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी को छोड़कर सभी को चौका दिया था लेकिन अब उनके इस फैसले को लेकर टीम के कोच स्टीफन प्लेमिंग का बड़ा बयान आया है।
टीम के मुख्य कोच स्टीफन प्लेमिंग ने कहा कि धौनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला अचानक से नहीं लिया था बल्कि इसके बारे में पिछले सीजन में ही बात हुई थी। हालांकि फ्रेंचाइजी ने इसका फैसला धौनी पर छोड़ दिया था कि वो कब ऐसा करेंगे यानी टाइमिंग को लेकर धौनी पर कोई दवाब नहीं था।
स्टीफन फ्लेमिंग ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने इस पर बात की है । एम एस ने पिछले सत्र में मुझसे इस बारे में बात की थी, लेकिन टाइमिंग का फैसला उसका अपना था। उन्होंने कहा कि हम धौनी के फैसले का सम्मान करते हैं और यह बदलाव का दौर है। हमारा रवींद्र जडेजा के साथ नाता है और धौनी भी टीम में है। अब हमारे पास नया कप्तान है और पूर्व कप्तान का अनुभव भी।
बताते चले कि आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा।