मुंबई. चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) के मुकाबले में गुरुवार को 210 रन बनाकर भी हार गई, केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK)ने 211 रन के लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।
मैच ख़त्म होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब मैदान छोड़ डगआउट लौटे तो वहाँ लखनऊ के मेंटर और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने कुछ वक्त साथ गुजारा और बातें की।
❤️ #IPL pic.twitter.com/I9O5bGwiin
— Aditya Yellanki (@adityayellanki) March 31, 2022
धोनी और गंभीर के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ साथ ही फैंस ने तरह तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए, सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी मीम्स भी बरसात हो गई।
Gautam Gambhir with MS Dhoni after the game. pic.twitter.com/4uF1mr11z2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2022
Haar jeet chalti rehti hai Gauti, lekin tu apne paise mutual funds mein hi daalna pic.twitter.com/3MhZOl9o8S
— Sagar (@sagarcasm) March 31, 2022
मैच की बात करें तो आखिरी दो ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में शिवम दुबे ने 25 रन खर्चे यहीं से मैच लखनऊ की झोली में चला गया। मुकेश चौधरी के आखिरी ओवर में नौ रन लुटाए और चेन्नई यह मैच हार गई।
लखनऊ के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने 61 जबकि इविन लुईस (Evin Lewis) ने 23 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) भी 9 गेंदों पर 2 छक्कों की बदौलत 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए, अनुभवी ओपनर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और शिवम दुबे (Shivam Dube) की धांसू पारियों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने यह बड़ा स्कोर खड़ा किया।